Thursday, Oct 2, 2025

राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई फिर टली, अब 11 फरवरी को होगी सुनवाई


213 views

सुलतानपुर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को उनके वकील के बीमार होने के कारण टल गयी। मामले की अगली सुनवाई अब 11 फरवरी को होगी। मामले के वादी विजय मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई विशेष सांसद/विधायक अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा की अदालत में होनी थी मगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत में हाजिर होने में असमर्थता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 11 फरवरी नियत कर दी।



भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने 2018 में एक मुकदमा दायर किया था जिसमें राहुल गांधी पर उस समय हो रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। मिश्रा ने दावा किया था कि गांधी की उस टिप्पणी से उन्हें व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा है। इस मामले की सुनवाई पहले भी कई बार टल चुकी है। पहले न्यायाधीश के छुट्टी पर होने और फिर वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई में देर हुई थी। इस मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर कांग्रेस सांसद के खिलाफ दिसंबर 2023 में वारंट जारी किया गया था। गांधी ने फरवरी 2024 में अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था और 26 जुलाई को उनका बयान दर्ज किया गया था। गांधी ने बयान में कहा था कि यह मामला उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।

author

Tanya Chand

राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई फिर टली, अब 11 फरवरी को होगी सुनवाई

Please Login to comment in the post!

you may also like