Thursday, Sep 11, 2025

माता मनसा देवी मंदिर परिसर होगा अतिक्रमण मुक्त, नवरात्र मेले की तैयारियां तेज़


37 views

पंचकूला: माता मनसा देवी मंदिर परिसर और उसके आस-पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम की ज़मीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया अब तेज़ होगी। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को मिनी सचिवालय ऑडिटोरियम में उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई श्राइन बोर्ड की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर क्षेत्र की सुंदरता और भव्यता बनाए रखने के लिए इसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा कि कार्रवाई के दौरान किसी श्रद्धालु या स्थानीय निवासी को असुविधा न हो।


बैठक में 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस मंदिर में नवरात्रों के दौरान सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और पवित्र वातावरण मिले। बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, तसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

author

Super Admin

माता मनसा देवी मंदिर परिसर होगा अतिक्रमण मुक्त, नवरात्र मेले की तैयारियां तेज़

Please Login to comment in the post!

you may also like