- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
पंचकूला : हरियाणा के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ सीएम नायब सैनी ने किया। इस समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं। हल्की बूंदाबांदी के बीच सीएम प्रोग्राम में पहुंचे और यहां दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। सीएम के संबोधन से पहले हरियाणा के मंत्री गौरव गौतम ने कहा कोई उम्र से बड़ा नहीं होता, कर्मों और विचारों से बड़ा होता है। हरियाणा की सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है। हमारे देश के प्रधानमंत्री युवाओं के हितों में काम कर रहे हैं। जब इस प्रदेश का मुख्यमंत्री ये कहता है कि मैं शपथ बाद में लूंगा जब वह यह कहता है कि पहले प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दूंगा। मुझे गर्व होता है कि हरियाणा के सीएम ने ऐसी खेल नीति बनाई है, जिसकी पूरी देश में तारीफ होती है। मैं आप जैसे सीएम को प्रणाम करता हूं। आज का दिन बड़ा प्रेरणा का दिन है। आज के युवाओं को अपनी शक्ति की पहचान करनी चाहिए। जिसका वह सही दिशा और दशा में प्रयोग कर प्रदेश और देश हित में काम कर सकें। हरियाणा का युवा महोत्सव पंचकुला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम चल रहा है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास और विचार-विमर्श किया जा रहा है।