Thursday, Oct 30, 2025

पंचकूला में इस बार योग दिवस पर होगी संगीतमय योग प्रस्तुति: विपुल गोयल होंगे जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि


189 views

पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। हरियाण के शहरी, स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उडडयन मंत्री विपुल गोयल जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। योग दिवस पर ना केवल संगीतमय योग प्रस्तुतियां होगी बल्कि जानेमाने संगीतकार सुभाष घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान करेंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया है।



जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार के योग दिवस समारोह को लेकर एक नया श्लोगन दिया है- ’’योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’’। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लेकर योग दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस में सम्मलित होकर योग से तन को स्वस्थ और शास्त्रीय संगीत से मन को स्वस्थ करें।



योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 को 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

author

Vinita Kohli

पंचकूला में इस बार योग दिवस पर होगी संगीतमय योग प्रस्तुति: विपुल गोयल होंगे जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि

Please Login to comment in the post!

you may also like