Thursday, Sep 11, 2025

कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में जानी विधायकों की राय, अधिकतर विधायकों ने तीनों नाम हुड्डा के दिए


596 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस विधायक दल तथा विपक्ष का नेता बनना तय है। विधायक दल के नेता के नाम को लेकर राय लेने चंडीगढ़ पहुंचे पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजपा और टीएस सिंहदेव के सामने 37 में से 33 विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस विधायक दल तथा विपक्ष का नेता बनाने का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया। कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस हाईकमान अगले सप्ताह तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर सकता है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने चंडीगढ़ आवास पर विधायकों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन कर रखा था। दिल्ली में रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। दिल्ली की बैठक में 37 विधायकों में से 32 विधायक शामिल हुए थे, जबकि चंडीगढ़ की बैठक में सैलजा समर्थक चार विधायक नहीं आए। इस बैठक कम लंच में हुड्डा समेत 33 विधायकों ने भागीदारी की। कांग्रेस के सभी नौ दलित विधायक हुड्डा के लंच में शामिल हुए और उनके नेतृत्व में अपना भरोसा जताया।


कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले हुड्डा द्वारा लंच का आयोजन उनके दोबारा शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा रहा। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में करीब दो घंटे तक चली बैठक में विधायकों से भाजपा के झूठ और छलावे को जनता के बीच पूरी मजबूती के साथ ले जाने पर सहमति बनी। बैठक में सर्वसम्मति से अधिकतर विधायकों ने विधायक दल के नेता के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव किया, लेकिन पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग-अलग भी उनकी राय जानी। प्रत्येक विधायक से तीन-तीन नाम मांगे गए थे। हुड्डा समर्थक विधायकों ने तीनों नाम हुड्डा के ही दिेए, जबकि सैलजा समर्थक विधायकों ने चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम दिया है। पर्यवेक्षकों द्वारा विधायकों से बातचीत के दौरान कोई भी कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद नहीं था। यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी इस कवायद का हिस्सा नहीं बनाया गया। हुड्डा के आवास पर हुए विधायकों के लंच में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज भी चंडीगढ़ पहुंचे। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बैठक के बाद बताया कि भूपेंद्र संह हुड्डा ने विधायक दल के नेता के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा फैसला लिए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने किया। कांग्रेस आलाकमान के पास विधायकों से हुई बातचीत का मसौदा भेज दिया जाएगा, जिस पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना होगा।


author

Vinita Kohli

कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में जानी विधायकों की राय, अधिकतर विधायकों ने तीनों नाम हुड्डा के दिए

Please Login to comment in the post!

you may also like