- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
फिरोजपुर : फिरोजपुर के गांव हस्ती वाला के पास गुरु रामदास अरमानपुरा जीरा रोड स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की यह बस विभिन्न गांवों से विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सेम नाले के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त। जानकारी के मुताबिक बस सेम नहर पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अपनी गाड़ियां रोकीं और बच्चों को बस से बाहर निकाला।गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। केवल कुछ छात्रों और ड्राइवर को चोटें आईं बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि इस दुर्घटना में। सीधे रूप से स्कूल प्रबंधक जिम्मेवार है। वह वह घटना के चार घंटे के बाद भी बस व बच्चों का पता लेने नहीं पहुंचा प्रत्यक्षदक्षि के अनुसार बस बहुत ही ज्यादा पुरानी व खस्ता हालत में है पुलिस हादसे की जांच कर रही है।