- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक समिति ने पंजाब के अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से जुड़ी घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की सिफारिश की है। भाजपा ने 26 जनवरी के दिन अमृतसर में हुई इस घटना के लिए राज्यसभा सदस्य बृज लाल की अध्यक्षता में छह-सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। बृज लाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पंजाब के अमृतसर में 26 जनवरी को पूजनीय भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, संविधान और राष्ट्रीयध्वज के अपमान को लेकर आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी द्वारा गठित जांच समिति के सभी सदस्यों से मिला। उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपी और केंद्रीय एजेंसी से जांच का अनुरोध किया। हालांकि, पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, समिति ने घटना की एनआईए द्वारा जांच किए जाने की सिफारिश की।
समिति में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बृज लाल के अलावा भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण और अंबाला से भाजपा नेता बंटो देव कटारिया शामिल थे। समिति ने पिछले दिनों अमृतसर का दौरा किया था और स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की। ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस ने 26 जनवरी को मोगा जिले के धर्मकोट निवासी आकाश सिंह को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित टाउन हॉल में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें हथौड़ा लिए आरोपी स्टील की सीढ़ी के सहारे प्रतिमा के ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कथित वीडियो में वह हथौड़े से प्रतिमा पर कई बार प्रहार करता भी नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी संविधान की प्रति को भी नुकसान पहुंचाते दिख रहा है, जो प्रतिमा का हिस्सा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।