Thursday, Sep 11, 2025

Breaking : पंजाब में दो आतंकी मॉड्यूल के एक नाबालिक समेत 13 आतंकी गिरफ्तार, बम और हथियारों की खेप बरामद


234 views

जालंधर : पंजाब पुलिस की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में बम और हथियारों की खेप बरामद की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी साझा की है। 2 आतंकी मॉड्यूल के कुल 13 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर प्रतिबंधित गतिविधियां करवा रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों और लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जल्द सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।



डीजीपी बोले- दो मोड्यूल का भंडा फोड़ किया

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से पुलिस ने 2 आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं।

author

Vinita Kohli

Breaking : पंजाब में दो आतंकी मॉड्यूल के एक नाबालिक समेत 13 आतंकी गिरफ्तार, बम और हथियारों की खेप बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like