Wednesday, Dec 3, 2025

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत बिगड़ी : कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव, 103 डिग्री बुखार, शाम पांच बजे होनी है प्रेस कांफ्रेंस


323 views

चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 93 दिनों से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई है। अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें बुखार आ गया है। उन्हें इस समय (103.6) डिग्री बुखार है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनके सिर पर पानी की पट्टियां रखकर बुखार कम करने की कोशिश की जा रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी।आज सुबह 5 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल को तेज बुखार (103.6) हो गया है। मेडिकल रिपोर्ट्स में जगजीत सिंह डल्लेवाल की यूरिन रिपोर्ट्स में कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डल्लेवाल के स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के मुद्दे पर आज शाम को 5 बजे दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने लोगों और किसानों से अपील की थी कि वे बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें ताकि इस आंदोलन को मजबूत किया जा सके और जीता जा सके।



19 मार्च दिल्ली कूच का प्रोग्राम टला

किसानों और केंद्र सरकार के बीच करीब एक साल बाद 14 फरवरी से दोबारा बातचीत शुरू हुई है। दो चरण की बातचीत हो चुकी है। 22 तारीख को केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान की अगुवाई में मीटिंग हुई थी। मीटिंग में किसानों ने अपना पक्ष रखा था। इसके किसानों पेश किए तथ्यों को केंद्र सरकार ने मांगा है। ताकि वह इस बारे में अपने माहिरों से राय ले पाए। इसके बाद हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच पर अपना फैसला टाल दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीते दिन सोमवार ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली कूच का फैसला 19 मार्च के बाद लिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत बिगड़ी : कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव, 103 डिग्री बुखार, शाम पांच बजे होनी है प्रेस कांफ्रेंस

Please Login to comment in the post!

you may also like