- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
अमृतसर/जम्मू : पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार की सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमावर्ती चौकी के ताशपतन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, बावजूद इसके वह सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करता रहा। अधिकारियों ने कहा कि बाद में बीएसएफ की गोलीबारी में घुसपैठिए को मार गिराया गया और उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के संबंध में ‘पाकिस्तान रेंजर्स’ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है, जिसमें पंजाब में 553 किलोमीटर लंबा सीमा क्षेत्र भी शामिल है।