- by Super Admin
- Jun, 10, 2024 02:30
होशियारपुर : भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच, जिले के कमाही देवी गांव के पास खेत में मिसाइल के हिस्सों जैसा मलबा मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (अन्वेषण) मुकेश कुमार ने कहा कि धातु का मलबा बृहस्पतिवार शाम को मिला, जो मिसाइल का प्रतीत होता है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु सेना को सूचित किया और उस इलाके की घेराबंदी कर दी जहां मलबा मिला था। अधिकारी ने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची, प्रारंभिक निरीक्षण किया और मलबे को जांच और निपटान के लिए अपने साथ ले गई। अधिकारियों ने कहा कि वस्तु का विश्लेषण जारी है। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पंजाब अलर्ट मोड पर है। बृहस्पतिवार शाम को पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर समेत कई शहरों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया। भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश नाकाम कर दी। वहीं, व्यापक सैन्य संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी प्रयासों को विफल करने के बाद, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत "अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"