Friday, Oct 3, 2025

आईएसआई एजेंट के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति पंजाब में गिरफ्तार, दो हथगोले बरामद: पुलिस


34 views

चंडीगढ़: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के एजेंट के कथित संपर्क में रहने वाले एक व्यक्ति को पंजाब में गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से दो हथगोले बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ ​​रवि को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो हथगोले बरामद किए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान के कुछ आईएसआई एजेंट के संपर्क में था और उसे सीमा पार से यह खेप मिली थी। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यादव ने कहा, पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा, पंजाब पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को निष्प्रभावी करने, संगठित अपराध को खत्म करने और पूरे राज्य में शांति एवं जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

author

Vinita Kohli

आईएसआई एजेंट के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति पंजाब में गिरफ्तार, दो हथगोले बरामद: पुलिस

Please Login to comment in the post!

you may also like