Friday, Oct 3, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री आज हरियाणा दौरे पर: 825 करोड़ के 19 प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास, MDU के छात्र संगठनों ने किया विरोध


38 views

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे, जहाँ उनका कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण स्थानों पर तय किया गया है। वे राज्य में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ राजनीतिक रैली और प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तैयारियाँ की हैं।



रोहतक में डेयरी प्लांट का उद्घाटन 

सबसे पहले अमित शाह रोहतक पहुंचेंगे, जहाँ वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के खेल मैदान में एक नए डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम एक औपचारिक समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई स्थानीय और राज्य स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।



छात्र संगठनों का विरोध

अमित शाह के आगमन से पहले MDU के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि डेयरी प्लांट उद्घाटन के कार्यक्रम के लिए रात को खेल मैदान पर अस्थाई सड़क बना दी गई, और कच्चे मैदान पर रोलर चलाकर उसकी सतह को खराब कर दिया गया। विरोध को देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है, जिससे टकराव की स्थिति को टाला जा सके। रोहतक कार्यक्रम के बाद अमित शाह कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। वहाँ ब्रह्मसरोवर के पास मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा (रैली) का आयोजन किया गया है। इस रैली में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जहाँ इन कानूनों के प्रमुख बिंदुओं और उद्देश्य को जनसाधारण के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।



विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास

गृहमंत्री हरियाणा के 12 जिलों में फैले हुए कुल 825 करोड़ रुपये की लागत के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह योजनाएं प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून व्यवस्था और सामाजिक विकास को बल देंगी। अमित शाह की रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री, और विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा हरियाणा के विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। हाईकोर्ट के जजों, बार काउंसिल और वकील संघों (एसोसिएशन) को भी न्योता भेजा गया है। इन सभी के लिए पंडाल में अलग से बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।



कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा (3-layer security) तैयार किया गया है। सुरक्षा प्रबंधों में 6 पुलिस अधीक्षक (SP), 20 उप पुलिस अधीक्षक (DSP), राज्य के 16 जिलों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही SPG (Special Protection Group) भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगी।

author

Vinita Kohli

केंद्रीय गृह मंत्री आज हरियाणा दौरे पर: 825 करोड़ के 19 प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास, MDU के छात्र संगठनों ने किया विरोध

Please Login to comment in the post!

you may also like