- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
पंजाब विधानसभा सत्र : आज पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन का तीसरा दिन है। इस सेशन में संभावना है कि आज सरकार पंजाब में हो रहे बेअदबी मामलों से पिटने के लिए इस से जुड़े कानून का ड्राफ्ट पेश कर सकती है, हालांकि विधानसभा की कार्यसूची में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। सेशन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और खास बात यह है कि आज प्रश्नकाल नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा पहले ही साफ कर चुके हैं कि स्पेशल सेशन में प्रश्नकाल शामिल नहीं किया जाता।
बेअदबी कानून पर सबकी नजर
सेशन की शुरुआत में निर्दलीय विधायक इंद्र प्रताप सिंह निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। इसके बाद वित्त विभाग की तरफ से पंजाब राज्य बीज निगम लिमिटेड की वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक की रिपोर्ट और पंजाब सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता अधिनियम, 2019 की धारा 63 के तहत जरूरी आदेश भी पेश किए जा सकते हैं। सरकार ने पहले ही सत्र की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या आज बेअदबी कानून पर बड़ा ऐलान होता है या नहीं।