Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब में अवैध रूप से चुराया गया 2,200 लीटर से अधिक ईएनए जब्त, बड़ी शराब त्रासदी टली


179 views

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को कहा कि राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है और अवैध रूप से चुराई गई 2,240 लीटर ‘एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल’ (ईएनए) जब्त की गई है, जिससे संभावित बड़ी अवैध शराब त्रासदी टल गई है। चीमा के पास आबकारी एवं कराधान विभाग का जिम्मा भी है। उन्होंने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 4,745 मामले दर्ज किए जाने 7,536 व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने तथा 71 तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किए जाने के बारे में जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार चीमा ने कहा, विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग और संगरूर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने संगरूर-दिरबा राजमार्ग पर लगभग 200 लीटर अवैध इथेनॉल ले जा रहे एक वाहन को रोका। चालक की पहचान शान मोहम्मद के रूप में हुई। उसे पकड़ लिया गया है।’’ उन्होंने कहा, “आगे की जांच में एक गुप्त भंडारण स्थल का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप 34 ड्रम बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक में 60 लीटर ईएनए था। कुल मिलाकर 2,040 लीटर ईएनए बरामद किया गया। छापे के दौरान एक अन्य आरोपी अरमान मोहम्मद को भी हिरासत में लिया गया। चीमा ने कहा कि इस ईएनए का उपयोग लगभग 10,000 बोतल अवैध शराब बनाने के लिए किया जा सकता था।

author

Vinita Kohli

पंजाब में अवैध रूप से चुराया गया 2,200 लीटर से अधिक ईएनए जब्त, बड़ी शराब त्रासदी टली

Please Login to comment in the post!

you may also like