Thursday, Oct 30, 2025

अमृतसर में कूड़ा गाड़ी से गुटका साहिब के अंग मिले : सिख संगठनों की प्रशासन को चेतावनी-दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन


58 views

अमृतसर : पंजाब में नहीं थम रहे बेअदबी के मामले, फिर सामने आया एक बेअदबी का मामला। अमृतसर शहर के रणजीत एवेन्यू इलाके में एक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से श्री गुटका साहिब और अन्य पवित्र पोथियों के अंग मिलने की घटना सामने आई। गाड़ी के ड्राइवर ने जानकारी दी कि कूड़ा उठाते समय उसे पवित्र ग्रंथों के पन्ने दिखाई दिए, जिसके बाद उसने उन्हें रंजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक प्रकाश साहिब में सौंपने की कोशिश की। हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधकों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास ऐसा कुछ नहीं पहुंचा और मौके पर सीसीटीवी कैमरे भी खराब होने की बात कही। घटना की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया सिख सत्कार कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने थाना रंजीत एवेन्यू के बाहर विरोध दर्ज कराया और इसे गुरु मर्यादा की सीधी बेअदबी करार दिया। संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

author

Vinita Kohli

अमृतसर में कूड़ा गाड़ी से गुटका साहिब के अंग मिले : सिख संगठनों की प्रशासन को चेतावनी-दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन

Please Login to comment in the post!

you may also like