Thursday, Oct 30, 2025

पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों से बात की


148 views

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और उन्होंने वहां वायु सेना के जवानों से बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्हें वायु सेना के अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुर जवानों के साथ बातचीत भी की।’’ मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

author

Vinita Kohli

पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों से बात की

Please Login to comment in the post!

you may also like