Saturday, Sep 20, 2025

पंजाब: बठिंडा दोहरे बम विस्फोट मामले में अदालत ने युवक को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा


15 views

चंडीगढ़: पंजाब में बठिंडा की एक स्थानीय अदालत ने 19 वर्षीय एक युवक को बृहस्पतिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिसे उसके गांव स्थित उसके घर पर हुए दोहरे बम विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। जीदा गांव का कानून का छात्र गुरप्रीत सिंह 10 सितंबर को अपने घर में कुछ ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ इकट्ठा करते समय घायल हो गया था। वह ऑनलाइन कट्टरपंथी सामग्री देखता था। गुरप्रीत को एम्स बठिंडा से छुट्टी मिलने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे बृहस्पतिवार को बठिंडा की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (बठिंडा) अमनीत कोंडल ने कहा कि सेना का एक बम निरोधक दल भी घटनास्थल का निरीक्षण करेगा। इस मामले के पाकिस्तान से किसी संबंध के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि अब तक ऐसा कोई संबंध सामने नहीं आया है।

author

Vinita Kohli

पंजाब: बठिंडा दोहरे बम विस्फोट मामले में अदालत ने युवक को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Please Login to comment in the post!

you may also like