Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब बाढ़ : राज्य में 780 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य अवसंरचना को नुकसान


48 views

चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने सोमवार को केंद्र सरकार से राहत पैकेज की घोषणा करने का अनुरोध किया और कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बाढ़ के कारण राज्य की स्वास्थ्य अवसंरचना को करीब 780 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से फसलों, घरों और अन्य बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी 130 करोड़ रुपये की मशीनें और दवाइयां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हमारे 1,280 औषधालयों और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुल 101 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हुए हैं।" 


उन्होंने कहा, "प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और 780 करोड़ रुपये मूल्य की चिकित्सा सामग्री को नुकसान पहुंचा है।" उन्होंने बताया कि इसके अलावा 31 उप-मंडलीय अस्पताल भी प्रभावित हुए हैं। सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कई गैर सरकारी संगठनों की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को पत्र लिखकर स्वास्थ्य ढांचे को हुए नुकसान का ब्यौरा दिया है। सिंह ने अपने सहकर्मी अमन अरोड़ा की उस अपील को दोहराया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को अपने दौरे पर रहते हुए बाढ़ग्रस्त राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने की अपील की थी।

author

Vinita Kohli

पंजाब बाढ़ : राज्य में 780 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य अवसंरचना को नुकसान

Please Login to comment in the post!

you may also like