Thursday, Sep 11, 2025

Punjab News : अंडर-19 क्रिकेट होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश


152 views

होशियारपुर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने जिला फतेहगढ़ साहिब की टीम ने पहली पारी व 107 रनों से विशाल जीत आर्जित करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि रोपड़ में खेलें गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए। जिसमें ऐशवीर सिंह ने नावाद दोहरा शतक बनाया। जिसमें मनवीर सिंह हीर ने 60 रन, साहिब सहोत्रा 52 रन, हरमनदीप ने 31 रनों का योगदान दिया। फतेहगढ़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक राज सिंह ने 4, सुखचैन ने 2 विकेट हासिल किए। फतेहगढ़ साहिब की टीम पहली पारी में 171 रन बनाकर सिमट गई।


जिसमें मयंक यादव ने 45 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्यन अरोड़ा ने 6 विकेट, असिसजोत ने 2 विकेट, कृष्ण वालिया व अंशुल शर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। होशियारपुर की टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया। फतेहगढ़ साहिब की टीम दूसरी पारी में भी मात्र 115 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्यन अरोड़ा ने 9 विकेट प्राप्त किए। असिसजोत ने 1 विकेट लिए। इस मैच में अर्यन अरोड़ा ने 15 विकेट लिए। इस शानदार जीत के साथ होशियारपुर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। डा. रमन घई ने होशियारपुर की इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पूरी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव व संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने टीम की जीत पर समूह एसोसिएशन की ओर से टीम को बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस जीत पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका, दिनेश शर्मा ने टीम को बधाई देते हुए और मेहनत व लग्न से अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही।

author

Vinita Kohli

Punjab News : अंडर-19 क्रिकेट होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Please Login to comment in the post!

you may also like