Thursday, Oct 30, 2025

पंजाब: स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए तरणतारन एवं बरनाला जिलों में पंजीकरण शुरू


41 views

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के बेनकदी इलाज के लिए तरनतारन और बरनाला जिलों में मंगलवार को पंजीकरण शुरू हो गया। मुख्यमंत्री सेहत योजना को 10 जुलाई को मंत्रिमंडल की अनुमति मिली थी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज पंजाब के लिए एक बड़ा दिन है। राज्य के सभी 65 लाख परिवार 10 लाख रुपये तक का बेनकदी इलाज पाने के हकदार होंगे।’’ उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा, लोग 500 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के लिए कोई आय सीमा नहीं है। योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जरूरी हैं।’’ सिंह ने बताया कि यह योजना तरनतारन और बरनाला से शुरू हो रही है। मंत्री ने बताया कि पात्र लोगों के पंजीकरण के लिए कुल 132 शिविर लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा था कि इस योजना में 2,000 से अधिक स्वास्थ्य प्रक्रियाएं और सर्जरी शामिल होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब देश का पहला राज्य है जो 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है।

author

Vinita Kohli

पंजाब: स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए तरणतारन एवं बरनाला जिलों में पंजीकरण शुरू

Please Login to comment in the post!

you may also like