Tuesday, Sep 30, 2025

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्टूबर तक बढ़ाई


69 views

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के सैन्य एवं असैन्य विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी 24 अक्टूबर तक भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अप्रैल से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है। भारत और पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि बढ़ाने के सिलसिले में ‘नोटिसेज टू एयरमेन’ (एनओटीएएम) अलग से जारी किया है।


तेईस सितंबर को जारी ‘एनओटीएएम’ (पायलट और विमानन से जुड़े अन्य लोगों के लिये नोटिस) के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी विमानन कंपनियों/संचालकों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। हवाई क्षेत्र 23 अक्टूबर को 2359 बजे तक बंद रहेगा, जो 24 अक्टूबर को 0530 बजे (आईएसटी) तक होगा। पहलगाम में 23 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान एयरलाइंस और संचालकों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। तब से, यह प्रतिबंध कई बार आगे बढ़ाया गया है।

author

Vinita Kohli

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्टूबर तक बढ़ाई

Please Login to comment in the post!

you may also like