Sunday, Sep 14, 2025

पंजाब के बटाला में एक शराब के ठेके के पास ग्रेनेड मिलने की सूचना ने चार घंटे तक पुलिस और एजेसियों में मचाया हडकंप


116 views

बटाला : बटाला शहर के फोकल प्वाइंट स्थित शराब के ठेके की एक नई ब्रांच के गेट के सामने एक संदिग्ध रूप में ग्रेनेड मिलने की सूचना ने शनिवार को सुबह बटाला पुलिस और एजेसियों में सनसनी पैदा कर दी। पुलिस को बताए गए स्थान पर ग्रेनेड नुमा चीज मिली जरूर लेकिन इस ग्रेनेड से कोई धमाका नहीं हुआ और ना ही कोई जानी माली नुकसान हुआ। पुलिस को इस ग्रेनेड के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट को देखने के बाद पता चला । सूचना मिलते ही बटाला पुलिस की टीम और बम डिफ्यूज स्कवाड ने उक्त विस्फोटक वस्तु को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। करीब चार घंटे  की जांच पड़ताल के बाद बटाला पुलिस के अधिकारियों और अमृतसर से बुलाई गई बम स्कवाड की टीम ने डमी बंम होने की पुष्टि की। वहीं इस सूचना के फैलने से क्षेत्र के लोगों में सहम और डर छा गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी संजीव कुमार का कहना है कि विशेषज्ञ टीम जांच कर रही है कि यह कौन सी विसफोटिक चीज है। फिलहाल इसके डमी बम होने  संभावना जताई जा रही है।


क्या कहना है एसएसपी बटाला का- एसएससी बटाला सुहेल कासिम मीर ने भी बरामद किए इस बम नुमा चीज को डमी ग्रेनेड बताते हुए कहा कि शनिवार को सोशल मीडिया के द्वारा पुलिस को एक यह सूचना मिली थी कि शराब के ठेके के पास एक ग्रेनेड फैंका गया है। उन्होंने अपनी टीमों को मौके पर भेजा तो देखा कि वहां पर किसी तरह के धमाके का कोई निशान नही था। उन्होंने बताया कि मौके पर एक ग्रेनेड नुमा उनकों कोई चीज मिली है।एसएसपी का कहना है कि यह सोशल मीडिया पर एक पब्लिसिटी स्टंट है। बटाला पुलिस ने इस से संबंधित मामला दर्ज कर रही है।

author

Vinita Kohli

पंजाब के बटाला में एक शराब के ठेके के पास ग्रेनेड मिलने की सूचना ने चार घंटे तक पुलिस और एजेसियों में मचाया हडकंप

Please Login to comment in the post!

you may also like