Saturday, Sep 13, 2025

Chandigarh News : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग, दो आरोपी दबोचे, चोरी की चेन बरामद


371 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-21 और 22 की डिवाइडिंग रोड पर सुबह की सैर पर निकली एक महिला से सोने की चेन झपटने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना-19 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग एक तोला वजनी सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है। इस वारदात की शिकार बनी सेक्टर-22 निवासी पलविंदर चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोज की तरह सुबह 6 बजे अपने पति अश्वनी कुमार के साथ टहलने निकली थीं। जब वे सेक्टर-21 और 22 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचे, तभी आईएसबीटी-17 की ओर से विपरीत दिशा में तेज गति से आ रही बाइक पर सवार दो युवक अचानक उनकी ओर झपटे और गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। पुलिस ने पलविंदर चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304(2), 3(5) और 317(2) के तहत दर्ज की गई थी।


घटना के बाद थाना-19 पुलिस हरकत में आई और इंस्पेक्टर सरिता रॉय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चश्मदीदों से बातचीत कर अहम सुराग जुटाए। इसी के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन ट्रेस की गई, जो मौलीजागरां क्षेत्र में पाई गई। पुलिस ने तुरंत मौलीजागरां इलाके में दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में से एक, रोहित उर्फ गुल्ली, रामदरबार फेस-1 का निवासी है और उस पर पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी विजय, विकास नगर (मौलीजागरां) का निवासी है, जिसके खिलाफ भी 2 केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से छीनी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।



एक और चेन स्नेचिंग की वारदात, सेक्टर-49 थाना में केस दर्ज 

इसी तरह की एक अन्य घटना में सेक्टर-49 थाना पुलिस ने बुड़ैल जेल रोड की ओर सेक्टर-45/50 की डिवाइडिंग रोड पर हुई चेन स्नेचिंग के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह वारदात 16 मई की सुबह करीब 6:17 बजे हुई, जब सेक्टर-50डी निवासी राजिंदर अरोड़ा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उनकी शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग, दो आरोपी दबोचे, चोरी की चेन बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like