Saturday, Nov 1, 2025

डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 44वां दिन : हालत नाजुक, 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान


468 views

चंडीगढ़ : हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उनके अनशन का आज 44वां दिन है। वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रहे हैं। उधर, किसान नेताओं ने तय किया है कि 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। आगामी दिनों में इस बारे में प्लान जारी किया जाएगा। केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से हल करना चाहिए। अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र हालात नहीं संभाल पाएगा।



रात को तीन बार सेहत विभाग ने किया चेकअप

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि सोमवार रात को लगभग सवा 8 बजे डल्लेवाल की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर 77/45 और पल्स रेट 38 से भी नीचे गिर गया था। डॉक्टरों ने बताया कि जब डल्लेवाल के पैरों को थोड़ा ऊपर उठाते हैं तो ब्लड प्रेशर थोड़ा बहुत स्थिर होता है, अन्यथा ब्लड प्रेशर और पल्स रेट बहुत नीचे चले जाते हैं। रात ढाई बजे तक डॉक्टरों के प्रयासों की वजह से ब्लड प्रेशर 95/70 पर थोड़ा बहुत स्थिर हो पाया। डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है।



अधिकारी किसानों से मिले

मंगलवार सुबह पूर्व DIG नरेंद्र भार्गव और एसएसपी पटियाला नानक सिंह खनौरी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जब डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी तो सरकारी डॉक्टरों की टीम मौके पर ही मौजूद थी। रात में 3 बार चेकअप किया। हालांकि डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना किया है। फिलहाल उन्हें मनाया जा रहा है। इससे पहले 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी।



13 जनवरी को जलाएंगे ड्राफ्ट की कॉपी

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए किए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। इसके साथ ही 10 जनवरी को मोदी के पुतले जलाने की घोषणा की है।



सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल पर सुनवाई

डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 28 दिन में 8 सुनवाई हो चुकीं हैं। पहली सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें कोर्ट पंजाब सरकार को फटकार लगा चुका है। यहां तक की डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टाइम दिया था। इसके लिए केंद्र की मदद लेने को भी कहा। यहीं नहीं कोर्ट ने ये तक कह दिया कि जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। अब इस मामले में 10 जनवरी को सुनवाई होगी।

author

Vinita Kohli

डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 44वां दिन : हालत नाजुक, 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान

Please Login to comment in the post!

you may also like