- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
राजपुरा: भाजपा हल्का इंचार्ज जगदीश जग्गा द्वारा आज यानी बुधवार को केंद्र सरकार की पंजाब सहित राजपुरा व मोहाली के लोगों को दी गई बड़ी सौगात के चलते प्रेस वार्ता रखी गयी। जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पंजाब को दो बड़ी रेलवे परियोजनाएं दी हैं जिनमें राजपुरा से मोहाली तक 18 किलोमीटर रेलवे लाइन शामिल है। इस परियोजना को मंजूरी दे दी है जिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे राजपुरा और मोहाली के लोगों को सुविधा होगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने पंजाब को भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की अपील की है।
केंद्र सरकार ने राजपुरा से मोहाली तक रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। 18 किलोमीटर लंबा रैल ट्रैक बिछाने पर 450 करोड़ खर्च आएगा। इससे मोहाली के लोगों को बहुत लाभ होगा। मोहाली के लोगों के लिए भी राजपुरा से जुड़ने से दिल्ली के लिए कई रास्ते खुलेंगे। दिल्ली की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। आम जनता के साथ-साथ व्यापार और उद्योग जगत को भी बहुत लाभ होगा। इससे उद्योगपति अपना सामान आसानी से मोहाली व मोहाली के लोग दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
रेलवे लाइन मंजूर होने की जानकारी राजपुरा भाजपा के हल्का इंचार्ज जगदीश जग्गा द्वारा उनके आफिस में दी गई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रेलवे लाइन बिछाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिली है उन्होंने पंजाब को दी गई एक अन्य परियोजना का भी ज़िक्र किया और बताया कि अब फिरोजपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है। इससे पंजाब के लोगों को भी लाभ होगा। जगदीश जग्गा ने कहा कि अब जमीन अधिग्रहण करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए पंजाब सरकार जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण करके परियोजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार को उपलब्ध कराए ताकि पंजाब के लोगों को लाभ मिल सके।