- by Vinita Kohli
- Jan, 21, 2025 11:29
अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सेवा पखवाड़ा के तहत आज अम्बाला छावनी के बब्याल स्थित महाराणा प्रताप भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर पहुंच रक्तदाओं का उत्साह बढ़ाया।
शिविर में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री का यहां पहुंचने पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डा. पूजा व भाजपा के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों का उत्साह एवं जोश देखते ही बन रहा है।
ऊर्जा अनिल विज ने रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदाताओ से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिनकी मंत्री अनिल विज ने प्रशंसा की। ग्रामीण मंडल के भाजपा पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका यहां पहुंचने पर स्वागत भी किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डा. पूजा, डा. विनय गुलाटी, अम्बाला छावनी नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, भाजपा पदाधिकारी विकास बहगल, भारत कोछड, राम बाबु यादव के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।