Sunday, Sep 14, 2025

पंजाब विधानसभा में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई


114 views

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी गई। सदन ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक कश्मीर सिंह सोहल, अबोहर के व्यवसायी संजय वर्मा और हाल में दिवंगत हुए अन्य व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि दी। पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अध्यक्ष से मांग की कि 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाए। ‘आप’ विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर ने व्यवसायी वर्मा को श्रद्धांजलि देने की मांग की। वर्मा की सात जुलाई को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिवंगत आत्माओं की याद में कुछ क्षण का मौन रखा गया।

author

Vinita Kohli

पंजाब विधानसभा में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

Please Login to comment in the post!

you may also like