Thursday, Sep 11, 2025

अबोहर में बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत: आईटीआई में दाखिला लेने जा रहे दो बाइक सवार छात्र घायल


59 views

अबोहर : पंजाब में अबोहर में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  पास के गांव पंजकोसी निवासी एक युवक को आज सुबह एक तेजगति बस चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं दूसरी घटना में श्रीगंगानगर रोड़ आईटीआई कालेज में दाखिला लेने जा रहे बाईक सवार दो विद्यार्थी बैलगाड़ी में टकराकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार पेंटर का काम करने वाला गांव पंजकोसी निवासी रतन ढल्ल पुत्र कृष्ण लाल आज सुबह बाईक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था कि रास्ते में एक तेजगति मिन्नी बस ने उसे टक्कर मार दी और बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने रतन को सडक़ पर घायल पड़ा देख इसकी सूचना 108 ऐम्बूलेंस चालकों को दी जिन्होनें उसे तुरंत सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।


वहीं दूसरी घटना में श्रीगंगानगर रोड़ स्थित गांव सैदांवाली के पास एक बैलगाड़ी व बाईक की हुई टक्कर में दो छात्र घायल हो गए जिन्हे 108 ऐम्बूलेंस द्वारा अस्पताल दाखिल करवाया गया जिसमें से एक छात्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार गांव बल्लूआना निवासी साहिल व संदीप कुमार दोनों बाईक पर सवार होकर श्रीगंगानगर रोड स्थित आईटीआई कालेज में दाखिला करवाने जा रहे थे कि जब वे गांव सैदांवाली के पास बने सेमनाले के निकट पहुंचें तो गलत दिशा में आ रही बैलगाड़ी से उनकी टक्कर हो गई जिससे वे दोनों जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही 108 ऐम्बूलेंस ने उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों के अनुसार साहिल कुमार की टांग और सिर पर गंभीर चोटें आई है वहीं संदीप कुमार मामूली रूप से घायल हुआ है। 

author

Vinita Kohli

अबोहर में बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत: आईटीआई में दाखिला लेने जा रहे दो बाइक सवार छात्र घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like