- by Super Admin
- Jun, 24, 2024 03:03
झालवाड़: राजस्थान के झालवाड़ में आज यानी शुक्रवार को सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 29 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल का एक क्लासरूम बारिश के बीच पूरी तरह ढह गया। इसमें 7वीं क्लास के 35 बच्चे बैठे थे। सभी मलबे में दब गए। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायलों को हॉस्पिटल लाया गया था। इनमें से 5 बच्चों की मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.30 बजे हादसा स्थल पहुंचेंगे। वे यहां घायलों से भी मिलेंगे।
बारिश के बीच ढहा कमरा, 5 मृतकों की पहचान
गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे।