Wednesday, Nov 5, 2025

Rajasthan News: गलत इंजेक्शन लगने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया


193 views

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को एक दवा दुकान पर तीन साल की बच्ची की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके अनुसार वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पायेगा। हसन गांव की निवासी इस्माइल खान ने बताया कि उनकी तीन वर्षीय पोती रबीना पिछले दो दिन से सर्दी जुकाम से पीड़ित थी और वह उसे शनिवार को एक सेवानिवृत्त चिकित्सक के घर दिखाने आये थे। खान ने बताया कि चिकित्सक ने दवाइयां लिखी थीं, उसी सिलसिले में परिजनों ने एक दवा दुकान से ‘इंजेक्शन’ खरीदकर एक नर्स से उसे इंजेक्शन लगवायी.. लेकिन कुछ ही देर में बच्ची अचेत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर जाने पर वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

author

Tanya Chand

Rajasthan News: गलत इंजेक्शन लगने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

Please Login to comment in the post!

you may also like