Thursday, Sep 11, 2025

नाबालिग से छेड़छाड़ करने और घर में सांप पालने के आरोप में राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति गिरफ्तार


153 views

कोटा : कोटा शहर की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले 29 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने, लोगों को धोखा देने और अपने किराए के घर में अवैध रूप से कोबरा सांप पालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने उसके कब्जे से 7.20 लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा और एक कोबरा सांप भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान (29) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और अपनी पत्नी के साथ कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 23 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इमरान के साथ उसकी पत्नी असमीन (25) पर भी यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृता दुहन ने बताया कि राजा नगर के एक पीड़ित ने इस सप्ताह रविवार को रेलवे कॉलोनी थाने में इमरान के खिलाफ अपनी नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करने, उसके साथ अश्लील वीडियो बनाने और उसके पिता से 1.36 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी प्राथमिकी के बाद इमरान के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। 

author

Vinita Kohli

नाबालिग से छेड़छाड़ करने और घर में सांप पालने के आरोप में राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like