Thursday, Oct 30, 2025

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर में की पतंगबाजी, सीएम और डिप्टी सीएम ने भी उड़ाई पतंग


307 views

जयपुर : आज पूरे राजस्थान में मकर संक्रांति मनाई जा रही है। जयपुर, सीकर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही पतंगबाजी चल रही है। जयपुर के जलमहल पर सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों ने पतंग उड़ाई। सिसोदिया रानी का बाग में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल ने खूब पेंच लड़ाए। दोनों एक्टर फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए जयपुर आए हुए हैं। उधर, शहर की छतों पर लोगों की चहल-पहल और पतंगबाजी का उत्साह देखने लायक है। रंग-बिरंगी पतंगों से सजे आसमान और धुनों की गूंज के बीच पतंगबाजी का शोर हर गली में सुनाई दे रहा है। इससे पहले सुबह-सुबह लोग मंदिर और गोशालाओं में गए। गायों को चारा खिलाया और अपने ईष्टदेव के दर्शन किए। 


बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। उसके 10 टांके आए। वहीं, 5 हजार किलोमीटर का सफर कर जयपुर के पास सांभर झील पर आया दुर्लभ पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन चाइनीज मांझे से जख्मी हो गया। जयपुर की पतंगबाजी का अलग ही अंदाज है, जो इसे देश-विदेश में मशहूर बनाता है। हर साल संक्रांति के इस खास मौके पर जयपुर के बाजारों और छतों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस साल भी परकोटे की गलियों और बाजारों में पतंग व मांझे की खरीदारी देर रात तक जोरों पर रही।


जयपुर एयरपोर्ट के पास 13 कॉलोनियों में पतंगबाजी पर रोक

जयपुर में एयरपोर्ट के आसपास करीब 1 किलोमीटर में रहने वाले लोगों के पतंगबाजी करने पर बैन है। इसके लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि मकर संक्रांति पर पतंग और लालटेन (लैंटर्न) का उपयोग न करें।

author

Vinita Kohli

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर में की पतंगबाजी, सीएम और डिप्टी सीएम ने भी उड़ाई पतंग

Please Login to comment in the post!

you may also like