Tuesday, Jun 24, 2025

Breaking : राजस्थान के टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 की मौत, 11 युवक नहाने गए थे, एक-एक कर डूबे, तीन को बचाया गया


264 views

टोंक/जयपुर : टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है। वही तीन युवकों को बचा लिया गया। सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है। मरने वाले सभी लोग जयपुर के हसनपुरा के रहने वाले थे। ये पिकनिक मनाने गए थे। हादसा पुराने पुल के पास हुआ है। सआदत अस्पताल में भारी भीड़ जुटी हुई है। एसपी विकास सांगवान, एएसपी ब्रिजेंद्र सिंह भाटी मौके पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार, बनास नदी में मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे 11 युवक नहाने गए थे। एक-एक कर वे डूब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने 8 के शव बाहर निकाल लिए हैं। शवों को टोंक के सआदत अस्पताल में रखवाए गए हैं। मरने वालों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। एसपी ने बताया कि ये सभी दोस्त है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इनमें से कुछ लोग नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में उतर गए और वे हादसे का शिकार हो गए।

author

Vinita Kohli

Breaking : राजस्थान के टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 की मौत, 11 युवक नहाने गए थे, एक-एक कर डूबे, तीन को बचाया गया

Please Login to comment in the post!

you may also like