Monday, Dec 29, 2025

राजस्थान: बूंदी में एक ट्रक के कार पर पलटने से चार लोगों की मौत, एक घायल


59 views

कोटा: राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बजरी से लदे एक ट्रक के कार पर पलट जाने से तीन भाइयों समेत चार लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन (60), फरीउद्दीन (45) और आज़मीउद्दीन (40) तथा उनके रिश्तेदार सैफुद्दीन (28) के रूप में हुई है। सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन (64) को मामूली चोटें आई हैं। यह सभी टोंक जिला निवासी थे। बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम लगभग छह बजकर 30 मिनट पर हुई और कार सवार पांचों लोग एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे।

author

Vinita Kohli

राजस्थान: बूंदी में एक ट्रक के कार पर पलटने से चार लोगों की मौत, एक घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like