- by Super Admin
- Jun, 24, 2024 03:03
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के कारण कार्यवाही पहले लगभग आधे घंटे के लिए, फिर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल में खानपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक प्रश्न के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे अपनी सीट से उठकर आसन के निकट आ गए। नारेबाजी और हंगामे के बीच अध्यक्ष देवनानी ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन जब पुनः बैठा, तब भी कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्थगन प्रस्तावों पर व्यवस्था दी और कार्यवाही दो बजे के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष जूली के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधायक आवास से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया। विधानसभा के प्रवेश द्वार के बाहर इकट्ठा होकर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की। जूली ने कहा कि सरकार हार के डर से निकाय और पंचायत चुनाव करवाना नहीं चाहती। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित किया।