Thursday, Sep 11, 2025

Weather News: राजस्थान के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान, तापमान में चार डिग्री बढ़ोतरी


211 views

जयपुर: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बीते चौबीस घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में पिछले 48 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अनुसार, आज बुधवार को पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं आगामी तीन-चार दिन अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इसके अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

author

Tanya Chand

Weather News: राजस्थान के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान, तापमान में चार डिग्री बढ़ोतरी

Please Login to comment in the post!

you may also like