- by Vinita Kohli
- Nov, 15, 2024 04:56
रेवाड़ी: चौकी डहीना पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव नेहरुगढ़ निवासी जगत सिंह व गांव नांगल भगवानपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव डहीना निवासी बाबूलाल ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 10 मई को उसने अपनी बाइक को अपने गांव के डीएस मैरिज प्लेस के बहार खड़ी किया था। जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना खोल में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव नेहरुगढ़ निवासी जगत सिंह व गांव नांगल भगवानपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।