- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
iPhone 16 सीरीज: देश की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन 16 सीरीज को ग्लोबल में लॉन्च कर दिया है। यहीं नहीं कंपनी ने इस न्यू सीरीज को भारत में भी उपलब्ध कर दिया है। एप्पल कंपनी ने ग्लोटाइम इवेंट में ही आईफोन 16 सीरीज को दुनिया के सामने पेश किया। iPhone 16 सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल को पेश किया है जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है। 16 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी और सेल 20 सितंबर से स्टार्ट होगी। आइए स्मार्टफोन के चारों मॉडल के बारे में आपको बताते हैं।
iPhone 16 सीरीज के फीचर्स व इंडिया प्राइस
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन: iPhone 16 में 6.1 इंच की स्क्रीन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगी। कंपनी ने इसे बायोनिक ए18 चिपसेट के साथ पेश किया। स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश हुआ है जिसमें मेन कैमरा 48 एमपी, 12 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 का दाम: 128GB - 79,900
256GB - 89,900
512GB - 1,09,900
iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन: 16 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन बायोनिक 18 प्रोसेसर के साथ आएगा। 48 एमपी का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 एमपी का सेकेंडरी कैमरा और 12 एमपी का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 Plus का प्राइस: 128GB - 89,900
256GB - 99,900
512GB - 1,19,900
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन: आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसमें आपको बायोनिक ए18 प्रो चिपसेट मिलता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48 एमपी मेन कैमरा, 12 एमपी का टेलीफोटो लेंस और 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। यह फोन टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश हुआ है।
iPhone 16 Pro का प्राइस: 128GB - 1,19,900
256GB - 1,29,900
512GB - 1,49,900
1TB - 1,69,900
iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन: 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्टर मिलेगा। यह फोन भी एप्पल के बायोनिक ए18 प्रो चिपसेट के साथ आया है। फोन में 48 एमपी का मेन कैमरा, 12 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है।
iPhone 16 Pro Max का प्राइस: 128GB - 1,44,900
256GB - 1,64,900
512GB - 1,84,900