- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
जगमर्ग डेस्क: फेमस यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में साइबर अटैक के शिकार हुए हैं जिसमें उनके दो यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फैंस को बताई है। बता दें कि हैकर ने चैनल का नाम बदल दिया है और सारी पुरानी वीडियो डिलीट कर दी है। हैकर ने BeerBiceps चैनल का नाम बदलकर @Elon.trump.tesla_live2024 नाम रखा और वहीं दूसरा व्यक्तिगत चैनल का नाम @Tesla.event.trump_2024 रखा है। यही नहीं हैकर ने रणवीर के चैनल पर पुरानी वीडियो डिलीट करके एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप के पुराने वीडियो को अपलोड किया।
मस्क के एवेटर ने लोगों से क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने को कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर ने एआई की मदद से एलान मस्क की फर्जी वीडियो को चैनल में लाइव स्ट्रीम किया था। बता दें कि फर्जी वीडियो में मस्क का एवेटर लोगों से क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने के लिए कह रहा था और उनके पैसों को दोगुना करने का फर्जी वादा भी कर रहा था। वहीं एवेटर लोगों को क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा, जिसमें एक संदिग्ध वेबसाइट का लिंक था। इस तरह के स्कैम को बिटकॉइन डबलिंग स्कैम कहते हैं।
किस तरह की वीडियो बनाते थे रणवीर
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुवात यूट्यूब से की थी। पहले वह फैशन की वीडियो बनाते थे जिसके बाद उन्होंने पॉडकास्ट करना शुरु कर दिया। रणवीर का पॉडकास्ट इतना फेमस हुआ कि कुछ समय बाद सोशल मीडिया में उनकी मीम चलने लगी। रणवीर बड़े-बड़े दिग्गजों के इंटरव्यू लेते थे, जिसमें स्पोर्ट्समैन से लेकर बॉलीवुड स्टार शामिल है।