- by Tanya Chand
- Jan, 03, 2025 06:00
Entertainment News: टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस सीजन-18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस दौरान उन्हें शो से बिग बॉस की ट्रॉफी और 50 लाख का चेक मिला है। एक्टर ने बिग बॉस की ट्रॉफी से पहले 2024 में खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब भी जीता था। फिलहाल वह अभी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए करण वीर मेहरा के सामने विवियन डीसेना खड़े थे, लेकिन शो में दर्शकों ने गेम प्लेयर करण वीर को खूब पसंद किया और उन्हें विजेता बना दिया।
करण वीर मेहरा ने की थी दो शादियां, दिल्ली से किया ग्रेजुएशन
अगर करण वीर मेहरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि उनका जन्म दिल्ली में 28 दिसंबर 1977 को हुआ था। करण ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। 2005 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर आज भी जारी है। एक्टर से दो शादी की है, लेकिन वह अभी सिंगल है। करण ने 2009 में बचपन के प्यार देविका मेहरा से शादी थी। हालांकि 2018 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2021 में निधि सेठ से शादी की थी। लेकिन उनका यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला और 2023 में दोनों अलग हो गए। करण ने मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल में 10वीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल में अपनी आगे की पढ़ाई की। स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।
एक्टर का कुल नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण की कुल नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए है। उन्हें बिग बॉस-18 का खिताब जीतने पर 50 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा, उन्होंने शो में अपनी एंट्री से भी अच्छी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिग बॉस हाउस में रहते हुए हर हफ्ते 2 लाख रुपए फीस चार्ज किए थे।