Wednesday, Oct 29, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी


184 views

लखनऊ : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी है। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं!'' उन्होंने कहा, ''पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते हुए सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानक स्थापित करेगी।'' आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट प्रस्तुतीकरण में व्यस्तता के कारण आपके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं। पुनश्च शुभकामनाएं!'' उत्तर प्रदेश विधानसभा में बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया।

author

Vinita Kohli

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी

Please Login to comment in the post!

you may also like