- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 04:29
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी में अवैध रूप से रेत खनन करने वालों ने सरकारी अधिकारियों के एक दल पर कथित तौर पर हमला कर दिया और वे रेत से लदे उन दो ट्रैक्टर को लेकर भाग गए जिन्हें जब्त किया गया था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मऊ रानीपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अजय यादव ने बताया कि यह घटना बुधवार को मऊ रानीपुर इलाके में अवैध रेत खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों सहित आरोपियों ने एसडीएम के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और वे रेत से भरे उन ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए जिन्हें जब्त किया गया था। इस मामले में इटायल गांव निवासी एवं एसडीएम के सुरक्षाकर्मी कामता प्रसाद ने कटेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एसडीएम ने बताया कि वह और दो अन्य अधिकारी महेंद्र सिंह और कमलेश, कचनेव गांव में जैत माता मंदिर के पास अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो की पहचान ट्रैक्टर चालक सोहित यादव और अंकित यादव के रूप में हुई है। उसने बताया कि हमलावरों ने अधिकारियों पर हमला किया और वे वाहन लेकर भाग गए। उसने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 (सार्वजनिक कार्यों का निर्वहन कर रहे सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा पहुंचाना), 121 (सार्वजनिक कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना), 132 (सार्वजनिक कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।