- by Super Admin
- Jun, 22, 2024 03:50
अयोध्या: हरियाणा के जिला फतेहाबाद स्थित भूना के रामकृष्ण कला मंच के पदाधिकारी आगामी प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष्य में श्रीराम लला के लिए चांदी की चरण पादुका लेकर आए। कल शनिवार को कारसेवक पुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के शिविर कार्यालय पहुंचकर से उन्हें पादुकाएं सौंपी। मंच के प्रधान हरविंदर कुमार ने बताया कि उनके द्वारा किए जाने वाले मंचन में न तो अभिनय करने वाले किराए पर मंगाए जाते हैं न ही फिल्मी या अश्लील गानों का प्रयोग होता है। सनातन धर्म को मजबूती देने वाले कार्यक्रम ही किए जाते हैं। मंच के सदस्य और पदाधिकारी ही इसमें भागीदारी करते हैं। अयोध्या चरण पादुका लाने वाली टोली में उपप्रधान संजीव कुमार, निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार आदि सम्मिलित रहे।