Thursday, Oct 2, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित, उनके अदम्य साहस और बलिदान को किया नमन


18 views

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलनकारियों और शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु निरंतर संकल्पित है तथा उनके हितों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का निर्माण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित, उनके अदम्य साहस और बलिदान को किया नमन

Please Login to comment in the post!

you may also like