Thursday, Sep 11, 2025

उत्तरकाशी के मोरी गांव को मिली सुदृढीकरण कार्य की संस्तुति, क्षेत्र विधायक ने सीएम का किया अभार व्यक्त


240 views

उत्तराखंड: जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 48) का हॉटमिक्स/ एफ०डी०आर० तकनीक द्वारा सुदृढीकरण का कार्य (लम्बाई 42.15 किमी) को संस्तुति मिली। इस दौरान पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से  भराड़ीसैंण में भेंट कर क्षेत्रीय जनता की ओर से उनका आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। 




सुदृढ़ीकरण कार्य से जनता को आवागमन में मिलेगी बड़ी सहूलियत 

दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य होने से स्थानीय जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से उक्त मार्ग के सुदृढीकरण कार्य की स्थानीय जनता की ओर से मांग उठाई जा रही थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप उक्त सुदृढ़ीकरण कार्य की घोषणा की थी। 




मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ईएफसी की हुई बैठक

विधानसभा गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक हुई। बैठक में जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 48) का हॉटमिक्स/ एफ०डी०आर० तकनीक द्वारा सुदृढीकरण का कार्य (लम्बाई 42.15 किमी) को संस्तुति प्रदान की गई थी।

author

Super Admin

उत्तरकाशी के मोरी गांव को मिली सुदृढीकरण कार्य की संस्तुति, क्षेत्र विधायक ने सीएम का किया अभार व्यक्त

Please Login to comment in the post!

you may also like