Wednesday, Oct 29, 2025

उत्तराखंड: केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारी गयी ‘हेली एंबुलेंस’, तीन लोग बाल-बाल बचे


126 views

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को ऋषिकेश स्थित एम्स द्वारा संचालित ‘संजीवनी’ हेली एंबुलेंस को तकनीकी खराबी आने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘हेली एंबुलेंस’ में तीन लोग सवार थे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि ‘हेली एंबुलेंस’ में दो चिकित्सक व एक पायलट सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। ‘हेली’ सेवा के नोडल अधिकारी चौबे ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित एक तीर्थयात्री को बचाने के लिए ‘संजीवनी’ हेली एम्बुलेंस केदारनाथ गई थी,तभी उसके ‘टेल रोटर’ में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा। उन्होंने बताया कि हेलीपैड के पास समतल सतह पर आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को उतारने के दौरान उसका ‘टेल रोटर’ टूट गया। चौबे ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच करेगा। ‘हेली एंबुलेंस’ श्री देवी नाम की एक मरीज को बचाने के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स से केदारनाथ आ रही थी। केदारनाथ के मुख्य ‘हेलीपैड’ पर उतरने से पहले हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, पायलट ने समय रहते इसका पता चलने पर हेलीपैड से ठीक पहले समतल सतह पर उतरना बेहतर समझा। हालांकि, हेलीकॉप्टर के सतह पर उतरने के दौरान उसका ‘टेल रोटर’ टूट गया।

author

Vinita Kohli

उत्तराखंड: केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारी गयी ‘हेली एंबुलेंस’, तीन लोग बाल-बाल बचे

Please Login to comment in the post!

you may also like