Friday, Sep 12, 2025

Uttarakhand News: उत्तरकाशी में आग लगने से पांच दुकानें एंव पांच मकान जलकर हुए राख, कोई हताहत नहीं


164 views

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में आग लगने से पांच दुकानें और पांच मकान जलकर राख हो गए। जिला प्रबंधन आपदा केंद्र से यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुराने बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि के बाद दो बजे लगी आग में, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग में पांच दुकानें और पांच मकान जलकर राख हो गए। एक मकान में रह रहे एक परिवार के पांच लोगों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने से मची अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझायी।



बताया जा रहा है कि एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फटने से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आगजनी की सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद फायर सर्विस पहुंची। नौगांव व पुरोला से फायर सर्विस के वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन बड़कोट में मौजूद फायर सर्विस का वाहन खराब पड़ा। फायर सर्विस के लेटलतीफी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण आगजनी की घटना के बाद रातभर आपदा से जुड़े अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।

author

Tanya Chand

Uttarakhand News: उत्तरकाशी में आग लगने से पांच दुकानें एंव पांच मकान जलकर हुए राख, कोई हताहत नहीं

Please Login to comment in the post!

you may also like