Monday, Oct 27, 2025

उत्तराखंड में हेयर सैलून, पार्लर स्थापित करने के लिए महिलाओं, पुरूषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा


95 views

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हाई-टेक हेयर सैलून और पार्लर स्थापित करने हेतु स्थानीय महिलाओं और पुरूषों को प्रशिक्षण दिए जाने की घोषणा की है। नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों के साथ मंगलवार शाम 'शहर से संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नगर निगम में 10, नगर पालिका में पांच तथा नगर पंचायत में तीन हाई—टेक हेयर सैलून या पार्लर स्थापित करने के लिए स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिए तैयार किए गए तीन वेब पोर्टलों की शुरूआत भी की। उन्होंने नगर निकायों के कार्यालयों को डिजिटल करने, उनमें रजत जयंती पार्क बनाने तथा नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में धामी ने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी भूमिका को केवल एक 'पद' के रूप में न देखें बल्कि इसे जनसेवा का एक मिशन समझें। उन्होंने कहा, ‘‘सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी 'ट्रिपल इंजन' सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। आप सभी अपने-अपने निकाय कार्यालय को केवल एक प्रशासकीय इकाई ही नहीं, बल्कि उसे एक 'सेवा केंद्र' के रूप में विकसित करें, जहाँ प्रत्येक नागरिक बिना झिझक के पूरे विश्वास के साथ आएं।’’ धामी ने कहा कि आप सभी पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को अपनी कार्यशैली का मूल मंत्र बनाएं और नियमित रूप से विशेषकर उन कार्यों की निगरानी स्वयं करें, जिनमें भ्रष्टाचार की संभावना अधिक रहती है क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर आपकी सतर्कता ही सुशासन की सबसे बड़ी गारंटी बन सकती है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौरों एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना तथा नोट भी किया।

author

Vinita Kohli

उत्तराखंड में हेयर सैलून, पार्लर स्थापित करने के लिए महिलाओं, पुरूषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

Please Login to comment in the post!

you may also like