Thursday, Sep 11, 2025

ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म-हत्‍या मामले में तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर धरने पर बैठेंगे


356 views

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की बुधवार को निंदा की। रॉय ने कहा कि वह घटना के विरोध में महिलाओं की ओर से बुधवार मध्य रात्रि को किए जाने वाले प्रदर्शन से एकजुटता दिखाने के लिए धरना देंगे। घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के पूर्वी शहरों और जिलों में महिलाएं आधी रात को सड़कों पर उतरेंगी। रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, आज मैं शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक धरने पर बैठूंगा, ताकि घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज करा सकूं और उन महिलाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर सकूं, जो आज रात सड़कों पर उतरेंगी। अपनी उम्र के कारण मैं आधी रात को प्रदर्शन में उनके साथ शामिल नहीं हो पाऊंगा, लेकिन मैं उनके प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करता हूं। 


बीती रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में टीएमसी सांसद ने कहा था कि वह प्रदर्शन में शामिल होंगे, क्योंकि उनकी खुद की भी एक बेटी और एक पोती है। रॉय ने लिखा था, कल मैं प्रदर्शन में शामिल होऊंगा, क्योंकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है। हमें इस घटना के खिलाफ साथ खड़े होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी। आइए हम सब मिलकर इसका विरोध करें। चाहे कुछ भी हो जाए। बाद में एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया कि रॉय को पार्टी से निकाला जा सकता है। जवाब में उन्होंने कहा, कृपया मेरे भविष्य के बारे में चिंता न करें। मेरी रगों में एक स्वतंत्रता सेनानी का खून बहता है। मुझे कोई चिंता नहीं है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था। जूनियर चिकित्सकों के व्यापक आंदोलन के कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। 

author

Super Admin

ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म-हत्‍या मामले में तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर धरने पर बैठेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like